नैनीताल, जून 8 -- भवाली। विकसित कृषि संकल्प अभियान कार्यक्रम के तहत रविवार को बेतालघाट सिमलखा में कार्यक्रम आयोजित किया गया। निगलाट पादप आनुवंशिक संसाधन ब्यूरो केंद्र प्रभारी ममता आर्य ने कृषकों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने कृषकों के साथ संवाद कर विशेष जानकारी दी। सचल दल केंद्र के अजय जोशी ने उद्यान विभाग की नाबार्ड, पॉलीहाउस आदि योजनाओं के बारे में बताया। पशुपालन अधिकारी नेहा चौधरी ने गोट वैली योजना की जानकारी दी। इस दौरान अंजू बिष्ट, लता पांडे, प्रेरणा, उज्ज्वल उप्रेती, रितेश कांडपाल आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...