बागपत, मई 25 -- दाहा, संवाददाता। टीकरी के जंगल में किसानों को एक नीलगाय घायल अवस्था में मिली। किसानों की सूचना पर पहुंचे वन कर्मियों ने उसका उपचार कराया। उपचार के बाद नीलगाय जंगल में चली गई। टीकरी के किसानों सतेंद्र,राजबीर, सुरेंद्र आदि ने वन विभाग को सूचना देकर बताया कि एक नीलगाय घायल अवस्था में खेत में बैठी है जो उठ नहीं पा रही है। सूचना मिलने पर वन दरोगा संजीव कुमार, कैटिल गार्ड चंद्रपाल, रामगोपाल मौके पर पहुंचे तथा घायल नीलगाय को घाव पर दवाइयां लगाकर जंगल में छोड़ दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...