शाहजहांपुर, दिसम्बर 15 -- कलान। कलान इलाके के भुन्नीखेड़ा गांव में नवीन साधन सहकारी समिति का शुभारंभ हो गया है।सोमवार को मुख्य अतिथि प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय महामंत्री संजय सिंह ने फीता काटा इसके बाद किसानों को यूरिया खाद की बोरी देकर शुभारंभ किया। संजय सिंह बोले समिति के बनने से आसपास के लोगों को खाद के लिए दूर दराज नहीं जाना पड़ेगा।जल्द ही समिति पर किसानों के लिए कई तरह की सुविधाएं मिलना शुरू हो जाएंगी।इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह, मंडल महामंत्री राघवेन्द्र मिश्रा, आदित्य सिंह हनी, राजीव सिंह, कुलदीप शर्मा, रतीराम, भीम, माधोराम, जगवीर कोटेदार, संदीप सिंह, विजय सिंह आदि लाेग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...