कोडरमा, जुलाई 19 -- कोडरमा। बिरसा मुंडा सांस्कृतिक भवन, कोडरमा में किसानों के बीच कृषि यंत्रों का वितरण किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगी सांसद सह केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी। विशेष अतिथियों में कोडरमा विधायक डॉ. नीरज यादव, मनोज यादव (विधायक), तथा बरकट्ठा विधायक अमित कुमार यादव शामिल रहेंगे। जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी डॉ. हिमांशु कुमार ने बताया कि मौके पर 4 मिनी ट्रैक्टर और 35 पंप सेट वितरित किए जाएंगे। किसानों को 90% सब्सिडी पर पंप सेट उपलब्ध कराए जा रहे हैं; जिले में कुल 180 पंप सेट वितरित किए जाने का लक्ष्य है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...