भागलपुर, नवम्बर 18 -- प्रखंड में रबी फसलों के लिए किसानों को कृषि कार्यालय (ई-किसान भवन) स्थित बीज वितरण काउंटर से अनुदानित दर पर बीज उपलब्ध कराया जा रहा है। सोमवार को भी बड़ी संख्या में किसान बीज लेने पहुंचे। कृषि विभाग के कर्मियों ने बताया कि चना, मसूर और सरसों का बीज वितरित किया जा रहा है। गेहूं का नया स्टॉक जल्द आएगा, जिसके आने के बाद किसानों में वितरित कर दिया जाएगा। सभी पंचायतों में बीज वितरण चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...