जमुई, जुलाई 26 -- जमुई । निज प्रतिनिधि जमुई में 1962 एमवीयू टोल फ्री नंबर से किसानों को भरपूर लाभ मिल रहा है। जिले के सभी प्रखंडों में गाड़ियां पशुओं के इलाज के लिए चलाया जा रहा है। गाड़ी में डॉक्टर, पैरा वेटरनरी असिस्टेंट, ड्राइवर और उसको संचालित करने के लिए संबंधित विभाग के जिला समन्वयक उपलब्ध हैं। जमुई जिला में अब तक लगभग 50 हजार से अधिक पशुओं का इलाज किया गया है। 1962 पर कॉल आते ही चिकित्सक और वाहन गंतव्य स्थान तक पहुंच रहे हैं। कहीं से भी इमरजेंसी कॉल किसी भी पशु की तबीयत ज्यादा खराब होने पर 1962 पर लगातार कॉल आ रही है। गाड़ी किसान के घर पर पहुंचकर निशुल्क इलाज कर रही है। चिकित्सक ने बताया कि प्रति दिन दस से बारह इमरजेंसी कॉल प्राप्त हो रहा है। गाड़ी घर पर जाकर फ्री सेवा देने का काम कर रही है। डा. उदय नारायण घोष बने राजकीय डिग्री महिला क...