मुरादाबाद, जुलाई 22 -- कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किसानों को विद्युत आपूर्ति और यूरिया खाद की आपूर्ति को लेकर हो रही परेशानी को लेकर एसडीएम बिलारी के माध्यम से राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपा। कांग्रेस के जिला महासचिव इंजीनियर मोहम्मद अयाज़ एडवोकेट ने ज्ञापन के माध्यम से कहा कि खरीफ की फसल की बुआई के समय किसानों को सही पानी और खाद की उपलब्धता सुनिश्चित कराए जाने की मांग कर रहे हैं। सरकार द्वारा अपने चुनावी घोषणा पत्र में किसानों के लिए मुफ्त बिजली, पानी व खाद की उपलब्धता के जो वायदा किया गया था वह झूठा साबित हुआ है। कांग्रेसियों ने मांग उठाई कि किसानों के हित में बिजली व खाद आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित कराए जाने के निर्देश प्रदेश सरकार को जारी किये जाने की कृपा करें। ज्ञापन देने वालों में मुनीफ तुर्की, शौकत अली, अहसान चौधरी, दाऊद खान, मुख...