आजमगढ़, जून 12 -- आजमगढ़, संवाददाता। कृषि विज्ञान केंद्र, लेदौरा में बुधवार को ठेकमा ब्लाक के पुरसुड़ी, एवं गढ़हा एवं लालगंज ब्लाक के चंदेवरा गांव में विकसित कृषि संकल्प अभियान कार्यक्रम चलाया गया। इस दौरान वैज्ञानिकों ने किसानों को उन्नत कृषि तकनीक और सरकार द्वारा चलाई जा रहीं योजनाओं के बारे में जानकारी दी। वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डा. एलसी वर्मा ने उन्नत कृषि तकनीक पर प्रकाश डाला। केंद्र के फसल सुरक्षा वैज्ञानिक डॉक्टर एमपी गौतम ने धान की नवीनतम प्रजातियां, नर्सरी डालने की तकनीक, रोपाई की विधि, धान की सीधी बुवाई एवं खरीफ मौसम में सब्जियों की तकनीकी खेती विषय पर विस्तृत जानकारी दी। टीम के नोडल ऑफिसर जिला कृषि अधिकारी डॉक्टर गगनदीप सिंह ने बताया कि खेत की मेड़बंदी करके बारिश के पानी को रोका जा सकता है। जिससे भूमि की उर्वरा शक्ति एवं पो...