चम्पावत, नवम्बर 6 -- लोहाघाट। लोहाघाट और में रबी कृषक गोष्ठी हुई। गोष्ठी में किसानों को आधुनिक कृषि तकनीक, उन्नत बीज, रोग नियंत्रण और सिंचाई विधियों की जानकारी दी। लोहाघाट ब्लाक सभागार में हुई गोष्ठी में कृषि वैज्ञानिक डा. रजनी पंत ने रेखीय विभागों की योजनाओं के बारे में बताया। कृषि विभाग के अधिकारियों ने बीज वितरण, मृदा स्वास्थ्य परीक्षण और सब्सिडी योजनाओं पर विशेष जोर दिया। यहां किसान जगदीश पांडेय ने जानकारी दी। इधर बाराकोट ब्लॉक में डॉ. सचिन पंत ने रबी फसलों की बुवाई के बारे में बताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...