आगरा, नवम्बर 17 -- ग्वालियर रोड पर आगरा विकास प्राधिकरण (एडीए) की अटल पुरम योजना के विस्तार के प्रस्ताव पर किसानों के जबरदस्त विरोध के बाद विकास प्राधिकरण बैकफुट पर आ गया है। सोमवार को विकास प्राधिकरण कार्यालय में किसानों के साथ हुई वार्ता में एडीए उपाध्यक्ष ने कहा कोई भी जमीन 80 फीसदी किसानों की सहमति और ग्राम सभा की बैठक के बाद अधिग्रहण की जाएगी। फिलहाल 41 हेक्टेयर भूमि के अधिग्रहण की कोई योजना नहीं है। आगरा विकास प्राधिकरण ने ग्वालियर रोड पर करीब 138 हेक्टेयर में अटल पुरम आवासीय योजना लांच की है। इस योजना के तहत भूखंडों का आवंटन भी किया जा रहा है। विकास प्राधिकरण अटल पुरम के विस्तार की योजना पर काम कर रहा था। इसके लिए भांडई गांव की करीब 41 हेक्टेयर जमीन और अधिग्रहण करने का प्रस्ताव तैयार किया गया था, लेकिन किसानों ने इसका विरोध शुरू कर...