बदायूं, नवम्बर 11 -- बदायूं। कृषि विभाग की ओर से किसानों को अनुदान पर गेहूं का बीज उपलब्ध कराया जा रहा है। पहली बार में करीब 1200 क्विंटल आवंटित बीज का वितरण हो चुका है। इसके बाद फिर से विभाग ने 800 क्विंटल बीज की डिमांड की है। गेहूं का बीज जल्द सरकारी बीज गोदामों पर पहुंच जाएगा। गेहूं का जो बीज आ रहा है वह उन्नत किस्म का है। डीडी कृषि मनोज कुमार ने बताया कि गेहूं का बीज और मंगाया गया है, जिसे किसानों को 50 प्रतिशत अनुदान पर उपलब्ध कराया जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...