बदायूं, अगस्त 20 -- बदायूं। यूरिया की कोई कमी नहीं है, किसान जितनी जरूरत है उतनी यूरिया लें, यूरिया आगे भी मिलती रहेगी। यह कृषि विभाग के अधिकारियों ने किसानों से कहा है। बदायूं के लिए 2655 मीट्रिक टन यूरिया और मिल गयी है। यूरिया को साधन सहकारी समितियों पर भेजा जा रहा है। धान की सीजन में यूरिया की मांग बढ़ रही है। इस वर्ष अप्रैल से अब तक एक लाख पांच हजार 393 मीट्रिक टन यूरिया का वितरण हो चुका है, जो कि निर्धारित लक्ष्य से कहीं अधिक है। कृषि अधिकारियों ने किसानों की मांग देखते हुये 2655 मीट्रिक टन यूरिया और मंगा ली है, जिसे समितियों को दिया जा रहा है। 2600 मीट्रिक टन यूरिया 31 अगस्त तक और आ जाएगी। इधर कृषि विभाग द्वारा गड़बड़ी करने वाले उर्वरक विक्रेताओं के खिलाफ छापेमारी जारी है। इस सीजन में अब 321 आकस्मिक निरीक्षण कर 60 उर्वरक के नमूना लि...