लखनऊ, अप्रैल 19 -- मलिहाबाद, संवाददाता। उद्यान विभाग के अपर मुख्य सचिव बीएल मीणा ने शनिवार को मलिहाबाद स्थित औद्यानिक प्रयोग एवं प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि जो पेड़ अनुत्पादक हो गए हैं, उन्हें उत्पादक श्रेणी में लाया जाए। साथ ही आम को कीट व रोगों से बचाने के लिए जरूरी उपाय किए जाएं। किसानों को आम को रोगों से बचाने के लिए प्रशिक्षित किया जाए। समय-समय पर किसानों के लिए गोष्ठियां भी आयोजित की जाएं। निरीक्षण के दौरान मुख्य उद्यान विशेषज्ञ श्रीकृष्ण मोहन चौधरी व केंद्र के अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...