अलीगढ़, जून 5 -- फोटो.. अलीगढ़। विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत इफको की तरफ से भी किसानों को जागरूक किया जा रहा है। बुधवार को नगला शेखा में गोष्ठी के दौरान इफकों के क्षेत्रीय प्रबंधक बीके निगम ने किसानों को बताया कि इफको सागरिका तरल और दानेदार दोनों रूपों में प्राप्त होती है। लाल और भूरे समुद्री शैवाल से प्राप्त एक जैविक जैव-उत्तेजक है। यह एक केंद्रित तरल समुद्री शैवाल अर्क है, जिसमें प्राकृतिक पौधों की वृद्धि नियामक, आवश्यक अमीनो एसिड और मैक्रो, माइक्रोन्यूट्रिएंट्स होते हैं। यह पौधों की वृद्धि को बढ़ाने, पैदावार में सुधार करने और फसलों में तनाव सहनशीलता बढ़ाने के लिए जाना जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...