उरई, नवम्बर 4 -- उरई। जमुना पैलेसे में रबी गोष्ठी के दूसरे दिन किसानों को श्री अन्न का महत्व बताने के साथ ही इसकी फसल उगाने को लेकर प्रोत्साहित किया गया। इस दौरान मिलेट्स से बनाए गए व्यंजनों का भी लोगों ने स्वाद लिया और स्वास्थ्य की दृष्टि से इनके उपयोग पर चर्चा की। मंगलवार को जिप अध्यक्ष घनश्याम अनुरागी, विधायक सदर गौरीशंकर वर्मा, विधायक कालपी विनोद चतुर्वेदी, जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने जिला मुख्यालय स्थित जमुना पैलेस में मिलेट्स रेसीपी विकास एवं उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम फीता काटकर शुभारंभ किया। सभी वक्ताओं ने अपने उद्बोधन में मिलेट्स (श्री अन्न) के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि यह न केवल स्वास्थ्यवर्धक हैं बल्कि किसानों के लिए भी लाभकारी फसल है। मिलेट्स के व्यंजन हमारे पारंपरिक भोजन का हिस्सा बनकर स्वास्थ्य व पोष...