रुडकी, जनवरी 23 -- झबरेड़ा। इलाके में हल्की बारिश होने से किसानों के चेहरे खिल गए हैं। इस बारिश से खेतों में खड़ी गेहूं सरसों व गन्ने की फसल को काफी लाभ होगा। गेहूं की फसल के लिए यह बारिश वरदान साबित होगी। क्षेत्र में इस समय गेहूं और सरसों की फसल लहलहा रही है। किसान यशवीर सिंह, राजपाल सिंह, चौधरी बिरम सिंह, प्रदीप त्यागी, विकास कुमार, मन्न्वर हसन, बाबूराम आदि का कहना है कि शुक्रवार सुबह से ही हल्की-हल्की बारिश हो रही है। यह बारिश गेहूं की फसल के लिए किसी वरदान से कम नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...