मधुबनी, सितम्बर 13 -- घोघरडीहा। बिहार सरकार की ओर से किसानों के लिए शुरू किया गया बिहार कृषि मोबाइल एप अब प्रखंड के किसानों के लिए भी बड़ी सौगात लेकर आया है। प्रखंड कृषि समन्वयक प्रमोद कुमार प्रभाकर ने बताया कि बिहार कृषि मोबाईल एप प्रखंड के किसानों के लिए वरदान साबित हो रहा है। यह एप किसानों को राज्य सरकार की सभी कृषि संबंधी योजनाओं और अनुदानों का लाभ एक ही डिजिटल प्लेटफार्म पर उपलब्ध कराता है। उन्होंने बताया कि प्रखंड के लगभग 800 किसान पंजीकृत हैं और सभी को इस एप से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...