प्रयागराज, अगस्त 5 -- प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए समय अवधि बढ़ा दी गई है। पूर्व में 31 जुलाई तक ही किसान फसल की सुरक्षा के लिए बीमा करवा सकते थे। नॉन-लोनी किसानों के लिए 14 अगस्त और लोनी किसानों के लिए 30 अगस्त की तिथि निर्धारित की गई है। उप कृषि निदेशक पवन कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि मौजूदा समय में बाढ़ के प्रकोप के चलते किसानों के हित में यह फैसला लिया गया है। अब तक जो भी किसान फसलों से संबंधित बीमा नहीं करवाएं हैं, वो अपने संबंधित बैंक से फसल बीमा करा सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...