गाज़ियाबाद, जनवरी 21 -- गाजियाबाद। किसानों को अपनी सभी योजनाओं का लाभ लेने के लिए गोल्डन कार्ड बनवाना होगा। इसमें किसानों की भूमि का सभी विवरण दर्ज होगा। कृषि उपनिदेशक रामजतन मिश्रा ने बताया कि किसानों के लिए संचालित की जाने वाली सभी योजनाओं के लिए गोल्डन कार्ड आवश्यक है। गोल्डन कार्ड में किसानों की भूमिका सभी विवरण दर्ज होगा। जैसे किसान के पास कितनी जमीन है, जमीन पर कितने क्षेत्रफल पर किस-किस प्रकार की फसल का उत्पादन हो रहा है। वहीं गोल्डन कार्ड की मदद से किसानों को बीज, खाद से लेकर खेती पर लोन, सोलर पंप योजना, किसान सम्मान निधि आदि योजनाओं का लाभ मिल सकेगा। गोल्डन कार्ड बनने के बाद किसानों की जमीन का रिकार्ड आटोमेटिक अपडेट हो सकेगा, इससे यह पता चल सकेगा कि किसान के पास कितनी जमीन है और कितनी जमीन वह बेच चुका है। रजिस्ट्री के समय यह जानक...