बक्सर, दिसम्बर 20 -- पेज-04 का फ्लायर बाजार समिति में आयोजित हुआ दो दिवसीय कृषि मेला किसानों को आर्थिक आय बढ़ाने के लिए दिया गया टिप्स फोटो-14 कैप्सन :- शनिवार को कृषि मेला का उद्धाटन करते डीडीसी व एसडीएम बक्सर, हमारे संवाददाता। आधुनिक व टेक्नोलॉजी का फायदा आम उठा रहे है। इसका लाभ किसान भी आसानी से उठा सकते है। किसानों के लिए भी बाजार खुला है। वह अपने उत्पाद को आसानी से बेच सकते है। उन्हें साहुकार व बिचौलियों का इंतजार नहीं करना है। खुल बाजार में जब किसान अपने उत्पाद को बेचेंगे। तब उन्हें अधिक मुनाफा होगा। उनका उत्पाद आसानी से ऑन लाइन माध्यम से बिक्री हो जाएगा। उक्त बातें डीडीसी निहारिका छबि ने बाजार समिति में आयोजित हुए दो दिवसीय कृषि मेला के उद्धाटन के दौरान कहीं। इस दौरान उन्होंने कहा कि पूर्व में किसान अपने उत्पाद को बेचने के लिए साहु...