बदायूं, जुलाई 15 -- अंबियापुर ब्लॉक परिसर स्थित राजकीय कृषि बीज भंडार पर सोमवार को किसानों के लिए खरीफ की फसलों का बीज वितरित किया गया। एडीओ अंजार अहमद ने बताया इस समय खरीफ की फसल की बुआई का समय चल रहा है। अंबियापुर राजकीय कृषि बीज भंडार पर बाजरा, उड़द, रागी समेत अन्य बीज उपलब्ध है, जो किसान अपने खेत में खरीफ की फसल बोना चाहते हैं। वह कृषि बीज भंडार से बीज प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया यहां किसानों के लिए निशुल्क मिनी किट उपलब्ध कराई जा रही है। बीज लेने के लिए किसानों को आधार कार्ड लाना अनिवार्य होगा। इसी के साथ कृषि वेबसाइट पर उनका पंजीकरण होना अनिवार्य है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...