पाकुड़, नवम्बर 28 -- पाकुड़, प्रतिनिधि। कृषि विभाग द्वारा संचालित बिरसा फसल विस्तार योजना के अंतर्गत बुधवार को सदर प्रखंड के चांदपुर पंचायत में किसानों के बीच मक्का बीज का वितरण किया गया। बीज वितरण कार्यक्रम की निगरानी सहायक तकनीकी प्रबंधक (एटीएम) नीलम कुमारी श्रीवास्तव ने की। उन्होंने किसानों को उन्नत किस्म के मक्का बीज, उचित समय पर खेती, मिट्टी स्वास्थ्य परीक्षण, और आधुनिक कृषि तकनीक के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि सरकार की इस योजना से किसानों की उत्पादन लागत घटेगी और पैदावार बढ़ेगी, जिससे उनकी आय में भी सकारात्मक बढ़ोतरी होगी।कार्यक्रम में चांदपुर के मुखिया पूर्णेंदु सरकार भी मौजूद रहे। उन्होंने किसानों से कहा कि सरकारी योजनाओं का पूरा लाभ उठाकर कृषि क्षेत्र को और मजबूती दी जा सकती है। ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि आधारित योज...