हजारीबाग, जुलाई 17 -- केरेडारी, प्रतिनिधि । केरेडारी प्रखंड के सिंगल विंडो परिसर में बुधवार को किसानो के बीच बीजों का वितरण प्रमुख सुनीता देवी, बीडीओ और बीएओ अनुज कुमार के हाथों किया गया। इस समारोह में किसानों के बीच उरद, मकई, मूंगफली, अरहर आदि बीज का वितरण किया गया। मौके पर,उपप्रमुख अमेरिका महतो,पंसस इकबाल सिंह,तापेश्वर साव, नरेश कुमार महतो,प्रीतम साव,,कंचन यादव,मोहम्मद जिया,सुभाष कुमार, पिंकी देवी,योगियता देवी,के अलावा दर्जनो किसान उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...