हजारीबाग, जून 19 -- केरेडारी, प्रतिनिधि। राष्ट्रीय कृषि अनुसंधान संस्थान गौरिया करमा, बरही से केरेडारी फार्मर्स प्रड्यूसर कम्पनी लिमिटेड ने केरेडारी के कृषि फार्म में गुरुवार को अनुसूचित जाति के किसानों कों धान, मक्का, अरहर के अलावा कई प्रकार के सब्जी किट्स का वितरण किया गया। मौके पर किसान मीनू महतो ने कम पानी में किसान आधुनिक ढंग से अधिक उत्पादन कैसे करे इसकी जानकारी विस्तृत ढंग से दिया। वहीं उद्यान मित्र तापेश्वर साहु ने बीज से संबंधित विस्तृत जानकारी देते हुए बीज लगाने की तरीके भी बताया। इस मौके पर बीएओ अनुज कुमार,बीस सुत्री अध्यक्ष अर्जुन राम, प्रगतिशील किसान मीनू महतो,एफ पी ओ केरेडारी झरीलाल महतो,उद्यान मित्र तापेश्वर साहू,मो जिया,किसान उमेश राम,मदन मोहन,मधेश्वर कुमार दास,अमित कुमार,कविता देवी,सुनीता देवी आदि दर्जनों किसान उपस्थित थे...