गढ़वा, जुलाई 1 -- मेराल। प्रखंड मुख्यालय परिसर में मंगलवार को बीडीओ सतीश भगत ने तेनार पंचायत के किसानों के बीच अरहर और मड़ुआ बीज का वितरण किया। मौके पर मुखिया मनदीप सिंह और बीटीएम प्रवीण कुमार मिश्रा मौजूद थे। बीटीएम मिश्रा ने बताया कि तेनार पंचायत के किसानों को अरहर और मड़ुआ बीज का वितरण किया गया है। उन्होंने कहा कि सभी किसानों के बीच चार-चार किलो ग्राम के बीज का पैकेट दिया जा रहा है। वहीं मेराल पूर्वी और पश्चिमी पंचायत में किसानों के बीच मकई का बीज वितरण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि चेचरिया पंचायत के किसानों को बादाम का बीज दिया जा रहा है। सरकार के द्वारा जितना मात्रा में बीज उपलब्ध कराया गया है उसी के अनुरूप किसानों के बीच वितरण किया जा रहा है। उक्त अवसर पर तेनार पंचायत के कई किसान मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...