चतरा, जुलाई 5 -- कुंदा, प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र के सिकिदाग पंचायत अंतर्गत सिकिदाग, बुटकुईया गांव में शुक्रवार को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के तहत मड़ूआ का बीज वितरण किया गया। इस मौके पर खरीफ बीज वितरण कार्यक्रम में तीस किसानों के बीच एक सौ बीस किलोग्राम मड़ूआ बीज का वितरण किया गया। वितरण कार्यक्रम में, बीटीएम कुमार इंद्रजीत शेखर एवं एटीएम जयंत कुमार, वार्ड सदस्य अशोक यादव उपस्थित थे। बीटीएम कुमार इंद्रजीत ने बताया की मडुवा बीज वितरण का मुख्य उद्देश्य किसानों को उन्नत एवं आधुनिक किस्म के बीज उपलब्ध कराना है। जिससे खेती की उत्पादकता में वृद्धि हो और क्षेत्रीय कृषि को मजबूती मिले। वहीं बीज का वितरण आधुनिक तकनीक के माध्यम से पारदर्शी व डिजिटल प्रक्रिया के तहत किया गया। मड़ूआ का उपयोग सरकारी स्कूलो में भी लडू के रूप में वितरण किया जाता है। इ...