पाकुड़, जुलाई 1 -- पाकुड़िया। आत्मा एवं कृषि विभाग के सौजन्य से सरकार की विरसा फसल विस्तार योजना के तहत इन दिनों क्षेत्र के किसानों के बीच उन्नत नस्ल के मक्का बीज का वितरण किया जा रहा है। जिसका लाभ इलाके के दर्जनों मेहनती मक्के की खेती करने वाले किसान उठा रहे हैं। इससे पूर्व भी इन्हें राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजना के तहत उन्नत बीज उपलब्ध कराए गए थे। इस बावत प्रखंड कृषि पदाधिकारी सुब्रत कुमार दास ने बताया कि किसानों के बीच कूल 10 क्विंटल मक्का बीज का वितरण कार्य चल रहा है। मौके पर राजवाड़ी सहित अन्य गांव के किसान उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...