कोडरमा, जुलाई 5 -- सतगावां। सतगावां प्रखंड परिसर में मुख्यमंत्री पशुधन योजना के तहत बकरी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कुल आठ लाभुकों के बीच उन्नत नस्ल की बकरियों का वितरण किया गया, जिसका उद्देश्य ग्रामीण किसानों की आय में वृद्धि करना है। लाभुकों में ग्राम गझहर के रोहित बिरहोर, ग्राम कलीडीह की रीता देवी, ग्राम भुल्लाडीह के केदार राय, ग्राम ठेसवा की ट्यूनी देवी, ग्राम कोठियार के चंद्रिका राय, ग्राम रामसाला की साबो देवी, बिरमा देवी और विनती देवी शामिल रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...