गढ़वा, जुलाई 2 -- बड़गड़ में किसानों के बीच बंटा मड़ुआ बीज बड़गड़। प्रखंड कार्यालय परिसर में बुधवार को टेहरी पंचायत के किसानों के बीच मड़ुआ बीज का वितरण एटीएम जगरनाथ कुमार द्वारा किया गया। जानकारी के अनुसार चार किलो प्रति किसान के हिसाब से कुल 6 क्विंटल मड़ुआ बीज का वितरण किया गया। एटीएम ने बताया कि इसके पूर्व मदगड़ी (च) पंचायत के किसानों के बीच कुल 7.30 क्विंटल धान का बीज, बड़गड़ व परसवार पंचायत के किसानों के बीच कुल 10 क्विंटल मक्का का बीज का वितरण स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि मड़ुआ फसल का अच्छा उत्पादन करने पर किसानों को प्रति एकड़ Rs.तीन हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी। मौके पर टेहरी मुखिया बीनको टोप्पो, कृषक मित्र अशोक यादव, अलोईस कुजूर, राजेश बाखला, देवनीश खलखो, ...