चक्रधरपुर, जून 17 -- चक्रधरपुर। चक्रधरपुर प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित आधार केंद्र के समीप मंगलवार को प्रखंड के किसानों के बीच धान बीज का वितरण किया जाएगा। इस संबंध में प्रखंड कृषि पदाधिकारी दिलीप कुमार महतो ने बताया कि गोपीनाथपुर लैम्पस में एमटीयू 7029 किस्म का 20 क्विंटल बीज पहुंचा हैं। प्रखंड के जिन किसानों का रजिस्ट्रेशन है वैसे किसानों के बीच धान बीज का वितरण किया जाएगा। किसान अपने साथ आधार कार्ड, मोबाइल तथा खतियान लेकर आएंगे। उन्होंने बताया कि प्रखंड के जनप्रतिनिधियों को बुलाकर किसानों के बीच धान का बीज का वितरण करवाया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...