साहिबगंज, दिसम्बर 6 -- बरहेट । बिरसा फसल विस्तार योजना के तहत प्रखंड क्षेत्र के करीब 30 किसानों के बीच शनिवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में चना का बीज वितरण किया गया। बीज वितरण का शुभारंभ झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सह प्रमुख बर्नार्ड मरांडी, झामुमो प्रखंड सचिव मुजीबुर रहमान , बीडीओ अंशु कुमार पांडे आदि ने संयुक्त रूप से किया। बीज का वितरण प्रखंड क्षेत्र के पंचायत बरहेट संथाली,कदमा,सिमलढाब,लबरी बोडबांध,सिमडा सहित अन्य पंचायत के किसानों को मिला। मौके पर बीपीएम राजदेव सिंह,पंसस रेजाउल रहमान,समदा सोरेन, संजय सोरेन आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...