भागलपुर, अगस्त 18 -- सुल्तानगंज के विभिन्न पंचायत में पिछले दिनों आयी बाढ़ के कारण हुई फसल क्षति को लेकर कृषि प्रबंधन ने अब तैयारी शुरू कर दी है। बाढ़ में हुए फसल क्षति को लेकर प्रखंड कृषि प्रबंधन ने बताया कि प्रखंड के विभिन्न पंचायत में हुए फसल क्षति का आंकलन कराया जा रहा है। फसल क्षति को लेकर किसान सलाहकार सहित अन्य कर्मियों को पंचायतवार लगाया जा रहा है। सभी पंचायत से फसल क्षति का आंकलन होने के बाद रिपोर्ट तैयार कर जिला को भेजी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...