जौनपुर, नवम्बर 25 -- सतहरिया। कोदहू-इटहरा बाइपास निर्माण में जमीन देने वाले किसानों के प्रति भाकियू के राष्ट्रीय सचिव राजनाथ यादव ने आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता से लेकर आज तक हर जनहित कार्य में किसानों का योगदान अतुलनीय रहा है, जिसे नकारा नहीं जा सकता। कहा कि बाइपास निर्माण में किसानों ने अपनी जमीन देकर सराहनीय कार्य किया है। जनप्रतिनिधियों और सरकार की जिम्मेदारी है कि जनता के धन से होने वाले विकास कार्यों में समस्याओं का समाधान करें। निर्माण कार्य का वास्तविक श्रेय सिर्फ जमीन देने वाले किसानों को जाता है, इसलिए वे ही बधाई के पात्र हैं। गुरु उपदेश को जीवन में उतारना ही सच्ची साधना : ओंकार नाथ सतहरिया। क्षेत्र के साहबगंज स्थित शिव मंदिर पर जीवन की सार्थकता व आध्यात्मिक विषय पर चर्चा करते हुए दिव्यांग ओंकार नाथ ने कहा कि गुर...