बरेली, मई 4 -- सेंधा। थानाक्षेत्र में पांच किसानों के ट्यूबवेल की चोरों ने केविल चेारी कर ली। इससे किसानों में हड़कम्प मचा हुआ है। गांव नैनपुर के किसान अनोखे लाल ने बताया की शुक्रवार की देर रात करीब 12 से एक बजे के बीच उनके ट्यूबबेल की केबिल चोरी हो गई, जिसकी जानकारी उन्हे सुबह हो सकी। वही समीप के लेखराज, गंगा सिंह, हरियाणा के जाट राकेश तथा देवीपुरा के नूर अहमद के ट्यूबवेल की केबिलें चोरी हो गई। यह भी टयूबबेल सेंधा, अतरछेड़ी, देवीपुरा, नैनपुर गांव के समीप हैं। एक रात में पांच ट्यूबबेल की केबिलें चोरी होने से किसानों में हड़कम्प मचा हुआ है, इस क्षेत्र में ऐसी घटना पहली बार हुई है। फोटो05- सेंधा क्षेत्र में टयूबबेलों की केबिलें चोरी हो गई, इस नलकूप की भी केबिल चोरी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...