फतेहपुर, नवम्बर 3 -- फतेहपुर। गत दिनों होने वाली बारिश में किसानों की खड़ी धान व तिलहन की फसल के होने वाले नुकसान का मुआवजा दिलाने को कांग्रेसियों ने कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन किया। सीएम को ज्ञापन भेजकर किसानों की समस्याओं से निजात दिलाने की मांग करने के साथ ही खाद की कालाबाजारी पर भी रोक लगाए जाने की मांग की गई। जिलाध्यक्ष महेश द्विवेदी ने कहा कि बारिश के चलते किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। किसानों को होने वाले नुकसान के कारण महोबा के किसान छोटेलाल की सदमें मौत हो चुकी है जबकि तथा झांसी के किसान कमलेश यादव ने नुकसान से आहम होकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि मृतक किसानों को 50-50 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाए। टीम द्वारा किसानों को होने वाले नुकसान का स्थलीय निरीक्षण करवाकर नुकसान की भरपाई की जाए। जिससे उक्त जिले ...