मुजफ्फर नगर, मई 28 -- सिखेड़ा क्षेत्र के गांव नंगला कबीर निवासी किसान हरीश पुत्र बृजपाल, मांगेराम पुत्र रघुवीर, अनुज पुत्र आनन्दवीर सिंह, रवि पुत्र प्रहलाद सिंह व विजय पुत्र रमेश चन्द्र के नलकूपों से मंगलवार की रात्रि में अज्ञात चोर विद्युत मोटर के अंदर से कॉपर के तार व अन्य कीमती सामान चोरी कर ले गए। बुधवार की सुबह किसान अपनी टयूबवेलों पर पहुंचे तो चोरी की घटना का पता चला। किसानों ने पुलिस को तहरीर देकर चोरों को पकड़ने की मांग की है। पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...