बहराइच, अगस्त 12 -- नानपारा। जिला गन्ना अधिकारी आनंद शुक्ल ने मंगलवार को श्रावस्ती किसान सहकारी चीनी मिल नानपारा क्षेत्र के पिपरिया, जरबधिया, गुजरातीपुरवा, अंबरपुर, तिगड़ा, एकघरा के किसानों के गन्ने का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने किसानों को फसल में लगने वाले कीटों की रोकथाम के उपाय बताए। ग्राम स्तरीय सट्टा प्रदर्शन का भी निरीक्षण कर किसानों से उनकी समस्याओ की जानकारी ली। सीसीओ गौरव द्विवेदी ने बताया कि चीनी मिल के क्षेत्र में कहीं भी जलभराव, बाढ़ की समस्या नहीं है। इस अवसर पर प्रधान प्रबंधक ज्योति मौर्य, मनोज उपाध्याय आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...