औरंगाबाद, अगस्त 2 -- । मदनपुर प्रखंड मुख्यालय के ई-किसान भवन सभागार में शनिवार को प्रधानमंत्री किसान संवाद कार्यक्रम और पीएम किसान सम्मान निधि वितरण समारोह का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में किसान और कृषि विभाग के अधिकारी शामिल हुए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संदेश को किसानों ने वीडियो के माध्यम से सुना। उन्होंने किसानों के कल्याण और कृषि क्षेत्र में नवाचार पर जोर दिया। कार्यक्रम में मां उमंगेश्वरी एग्रो फार्मर्स प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर बीएओ सुरेंद्र राम ने किसानों को बीज वितरित किए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...