सीतामढ़ी, सितम्बर 28 -- नौतन। बिहार राज्य किसान सभा का नौतन अंचल सम्मेलन खड्डा उच्च विद्यालय में संपन्न हुआ। अध्यक्षता नंदलाल ठाकुर व अवध बिहारी प्रसाद की अध्यक्ष मण्डली ने की। बिहार राज्य किसान सभा के उपाध्यक्ष प्रभु राज नारायण राव में बताया कि आज पूरा बिहार संकट से दौर से गुजर रहा है। बिहार के किसानों के हालात बहुत ही खराब है। किसानों को किसी प्रकार की सुविधा केंद्र की मोदी या बिहार सरकार नहीं दे रही है।उन्होंने प्रधानमंत्री से खुले शब्दों में कहा कि स्वामीनाथन आयोग के अनुशंसाओं के आधार पर किसानों को धान पर एमएसपी 3150 रुपए प्रति क्विंटल दो और जो किसान सम्मान निधि 2 हजार रुपए प्रति साल दे रहे हो,तो तुम्हें देश के किसान 2 हजार रुपए प्रति साल देंगे।अभी वर्षा नहीं होने से धान और गन्ना के फसल का भारी नुकसान हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...