हापुड़, जुलाई 22 -- जिला व शहर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने प्रदेश में किसानों को सिचांई के लिए मुफ्त बिजली, खाद्य आपूर्ति और कालाबाजारी के विरोध में एसडीएम सदर कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने किसानों की समस्या का समाधान करने को लेकर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एसडीएम सदर को सौंपा। कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश त्यागी और शहर अध्यक्ष इरफान कुरैशी ने कहा कि उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार ने सत्ता में आने से पहले किसानों की आय को दोगना करने और मुफ्त बिजली देने का जो वादा किया था, वह वादा हवा-हवाई निकला। उन्होंने कहा कि किसानों की आय दोगुना तो छोड़िए, आधी रह रह गई हैं। प्रदेश में बिजली का संकट लगातार गहराता हुआ दिखाई दे रहा हैं। सत्ता में आने से पहले जो भाजपा सरकार लोगों को 24 घंटे भरपूर बिजली देने का वादा किया करती थी।...