बेगुसराय, सितम्बर 13 -- मंझौल, एक संवाददाता। कावर किसान महापंचायत के बल्लभ बादशाह ने अनुमंडल अधिकारी मंझौल को आवेदन देकर कावर आश्रित किसानों के हक अधिकार के लिए आमरण अनशन करने की अनुमति मांगी है। दिए गए आवेदन के अनुसार लगभग एक साल से कावर आश्रित आम जनमानस एवं प्रशासन के बीच हो रहे गतिरोध को कावर आश्रितों के हित में खत्म करने के लिए हम संगठित रूप से क्रियाशील हैं। इस बाबत मुख्यमंत्री के इस क्षेत्र में हुए कार्यक्रम में सरकार एवं प्रशासन द्वारा मौखिक और समाचार पत्रों के माध्यम से यह आश्वासन दिया गया था। किसानों के 6500 एकड़ जमीन सरकार पक्षी वन्य अभ्यारण के नाम पर लेगी और अन्य जमीन को किसानों को वापस सौंपेगी। किसानों में आंशिक रूप से यह बात पर सहमति थी परंतु उसके बाद के लगातार हो रहे प्रशासनिक गतिविधियों से यह प्रतीत होता है कि सरकार कहीं से...