बाराबंकी, दिसम्बर 21 -- रामसनेहीघाट। रामसनेहीघाट क्षेत्र के ग्राम बाजपुरवा में रविवार को संगठन की पंचायत आयोजित की गई, जिसमें किसानों ने खुलकर अपनी समस्याएं रखीं। पंचायत की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष संतोष तिवारी ने की। जबकि मुख्य अतिथि के रूप में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष परशुराम अवस्थी मौजूद रहे। उन्होंने किसानों की समस्याएं गंभीरता से सुनीं और संबंधित विभागों से समाधान कराने का आश्वासन दिया। पंचायत में राष्ट्रीय अध्यक्ष परशुराम अवस्थी ने कहा कि किसानों को उनके अधिकारों से वंचित नहीं होने दिया जाएगा और संगठन हर स्तर पर किसानों की आवाज उठाएगा। जिलाध्यक्ष संतोष तिवारी ने क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सिंचाई विभाग की लापरवाही के कारण माइनरों की सफाई सही ढंग से नहीं हो पा रही है, जिससे टेल तक पानी नहीं पहुंच रहा है। महिला...