प्रयागराज, जुलाई 21 -- भारतीय किसान यूनियन की ओर से सोमवार को पत्थर गिरजाघर के पास धरना स्थल पर बैठक आयोजित की गई। इस मौके पर 30 जुलाई को होने वाली अन्नदाता हुंकार महापंचायत पर चर्चा की गई। यूनियन के युवा प्रदेश अध्यक्ष अनुज सिंह ने कहा कि धूमनगंज में किसानों का पुलिस उत्पीड़न कर रही है। खाद की किल्लत से किसान परेशान हैं। सोरांव में बिना मुआवजा के जमीन का अधिग्रहण किया जा रहा है। झलवा में सरकारी जमीनें भी भूमाफियाओं के निशाने पर हैं। शासन-प्रशासन की ओर से यदि किसानों की समस्याओं का निराकरण नहीं किया गया तो आंदोलन किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...