अलीगढ़, नवम्बर 10 -- अलीगढ़। भारतीय किसान यूनियन हरपाल गुट ने सोमवार को किसानों की समस्याओं को लेकर उद्यान पार्क में धरना प्रदर्शन कर नारेबाजी की। धरने की अध्यक्षता प्रदेश उपाध्यक्ष शिव शंकर गुप्ता ने की। संचालन धर्मेंद्र सिंह ने किया। पदाधिकारियों ने मांग की कि डीएपी, यूरिया पूरी मात्रा में किसानों को दिया जाए। बिजली प्राइवेट सेक्टर में जाने के बाद 2000 रुपये का मीटर 6050 रुपये में दे रहे हैं। इस पर रोक लगाई जाए। फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य दोगुना किया जाए। गरीबों की पेंशन 3000 रुपये प्रतिमाह की जाए। नेशनल हाईवे, एक्सप्रेस वे में किसानों की भूमि का मुआवजा बढ़ाकर दिया जाए। भाकियू हरपाल गुट ने अन्य कई मांगों का ज्ञापन प्रधानमंत्री व मुख्य मंत्री के नाम डीएम को दिया। धरना प्रदर्शन में जिला उपाध्यक्ष सुधीर कुमार चौरान, राजीव कुमार, चेतराम ...