जहानाबाद, मई 28 -- अरवल, निज संवाददाता। अखिल भारतीय किसान महासभा के तत्वावधान में किसानों की समस्या से प्रधान मंत्री का ध्यान आकृष्ट कराने के लिए शाहाबाद और मगध के आठ जिलों में धरना का आयोजन किया गया। विदित हो कि 29 मई को पटना एवं 30 मई को बिक्रमगंज में प्रधानमंत्री का कार्यक्रम निर्धारित है। धरना के माध्यम से वक्ताओं ने कहा कि सोन नदी से आठ जिला आच्छादित है। लेकिन नहर के टेल पॉइंट तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है। सालों भर नहर में पानी रहे इसके लिए सरकार की लंबित योजना इंद्रपुरी जलाशय निर्माण (कदवन जलाशय) करना अभी भी लंबित है। सरकार किसानों की आमदनी दुगना करने की बात की थी, 2022 तक ही सरकार किसानों की आमदनी दुगना करने की घोषणा की थी। आमदनी दुगना की बात छोड़िए, किसानों के लागत मूल्य भी नहीं निकल पा रहे हैं। इस सवाल को लेकर भी अखिल भारतीय किसा...