हापुड़, नवम्बर 10 -- भारतीय किसान यूनियन टिकैत के पदाधिकारियों ने सोमवार को ब्लाक परिसर में एक बैठक का आयोजन किया। बैठक के दौरान किसानों की समस्याओं को लेकर तहसीलदार को ज्ञापन सौंप कर शीघ्र ही समस्या का निस्तारण करने की मांग की। सोमवार को संगठन के युवा प्रदेश अध्यक्ष पश्चिमी उत्तर प्रदेश एकलव्य सिंह सहारा का किसानों द्वारा फूल वर्षा, मालाओं, ढोल और ट्रैक्टर मार्च के साथ जोरदार स्वागत किया गया। उसके बाद वह ब्लाक परिसर में पहुंचे, जहां बैठक में किसानों ने क्षेत्र की अनेक गंभीर समस्याओं को उठाया। इस दौरान बताया गया है कि किसानों द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट के बाद भी आलू खरीदने वाली कंपनी के खिलाफ पुलिस कोई कठोर कार्रवाई नहीं कर रहे है। इससे क्षेत्र के किसानों में गहरा आक्रोश व्याप्त है।सिंभावली चीनी मिल द्वारा बकाया गन्ना भुगतान नहीं किया गय...