अमरोहा, सितम्बर 9 -- नौगांवा सादात। भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति पदाधिकारियों की मासिक बैठक सोमवार को नौगांवा सादात तहसील परिसर में आयोजित की गई। बैठक में किसानों की समस्याओं पर चर्चा की गई। मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम नौगावां सादात को सौंपा गया। वक्ताओं ने क्षेत्र में हुई भारी वर्षा से बर्बाद फसलों का उचित मुआवजा दिलाने, बिजली विभाग द्वारा उपभोक्ताओं के शोषण पर रोक लगाने, गन्ने का समर्थन मूल्य 500 रुपये प्रति कुंतल घोषित करने, छुट्टा पशुओं की समस्या से निजात दिलाने, बंदरों के आतंक से निजात दिलाने, ग्रामीण रास्तों पर फैले जंगल व कीचड़ को साफ कराने, अमरोहा क्षेत्र में मनरेगा कार्यों में हो रहे फर्जीवाड़े की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की। अध्यक्षता नरेश भगत व संचालन सर्वोत्तम शर्मा ने किया। इस दौरान राष्ट्रीय सचिव डा.सुमित कुमा...