शाहजहांपुर, फरवरी 17 -- भारतीय किसान यूनियन किसान सरकार ने खिरनीबाग रामलीला मैदान में किसानों की समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन कर कलेक्ट्रेट में नारेबाजी कर प्रधानमंत्री सम्बोधित ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को सौंपा।संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन कश्यप ने कहा कि देश में किसानों, मजदूरों की समस्याओं के समाधान के लिए आयोग का गठन किया जाए। जिससे देश में हो रहे धरना प्रदर्शन, आंदोलन होने से यातायात बाधित न हो। कहा कि सरकारों में भारतीय किसानों, महिलाओं की समस्याओं को लेकर सम्पूर्ण भारत में हर प्रदेश में गांव-गांव जाकर सरकार की योजनाओं को किसानों तक पहुंचाने का कार्य किसान सरकार के पदाधिकारी कर रहे हैं। देश में एक एकड़ से कम कृषि करने वाले गरीब लघु किसानों का सम्पूर्ण कर्ज माफ किया जाए। 50 साल से अधिक उम्र के लघु किसानों को पेंशन योजना का लाभ ...