मुरादाबाद, नवम्बर 20 -- किसान भवन छजलैट पर गुरुवार को भाकियू की ओर से पंचकुंडीय यज्ञ कर भंडारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी और समस्त भाकियू कार्यकर्ता मौजूद रहे। किसान भवन छजलैट पर पूर्व सूचना के अनुसार भाकियू ने किसान भवन की नई बिल्डिंग का उदघाटन किया। इस अवसर पर भाकियू के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष ऋषिपाल सिंह ने बताया की किसानों की समस्या किसी भी सरकार में कम नहीं होती है। बताया की किसान लगातार अपनी मेहनत भी खेती से नहीं निकाल पा रहा है। बच्चों की पढ़ाई के साथ ही शादी भी जमीन बेचकर करनी पड़ रही है। किसानों के लिए भाकियू द्वारा उपजिलाधिकारी को ज्ञापन देकर मांग की है कि कांठ तहसील क्षेत्र में मृदा परिक्षण केंद्र की स्थापना की जाए, गन्ना मिल की पर्ची पर गन्ना तुलने के साथ ही गन्ना भाव अंकित किया जाना चाहिए, गन्ना ढुलाई का किराय...