बदायूं, मई 18 -- भारतीय किसान यूनियन अंबावता की पंचायत मालवीय आवास पर हुई। जिसमें किसानों की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया गया। साथ ही 10 जून से 12 जून तक हरिद्धार में होने वाली महापंचायत की रुपरेखा तैयार की गई। जिलाध्यक्ष सोहनपाल ने कहा कि सदर तहसील में किसानों की फार्मर रजिस्ट्री नहीं हो पा रही है। जिससे किसान परेशान है। फार्मर रजिस्ट्री नहीं होने पर किसानों को किसान सम्मान निधि का लाभ नहीं मिल पा रहा है। गन्ना किसानों का समय से भुगतान किया जाए। इस मौके पर सूरजपाल, जसवीर सिंह, देशराज, अमित कुमार, मिलान सिंह आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...